राष्ट्रीय गीतों का यह चुनिंदा संकलन देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत एक खूबसूरत संग्रह है, जिसमें अपनी भारत भूमि की माटी की सोंधी सुगन्ध् भी समाहित है। इसमें शहीदों के प्रति हमारे मन में बसी अटूट श्रद्धा व अगाध् सम्मान भी झलकती है। इस पुस्तक में विभिन्न रचनाकारों की विशिष्ट रचनाएं सम्मिलित की गई हैं, जिन्हें पढ़कर न सिर्फ आप देश-प्रेम के रस में सराबोर हो जाएंगे, अपितु स्वयं के 'भारत में जन्म लेने' व 'भारतवासी' कहलाने में भी गर्व की अनुभूति करेंगे। भारत सिर्फ एक देश नहीं, हमारी 'मा भी हैं, और उसी भारत मां को समर्पित है, कुछ चुने हुए राष्ट्रीय गीतों का यह अभूतपूर्व संकलन।