टाइम मैग्जीन की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की सूची में इस बार कई भारतीयों ने जगह बनाई है। उनमें अधिकतर वे लोग हैं, जो क्रिएटिव थे और अपने किसी आइडिया की वजह से सफलता के शिखर पर पहुंचे। क्योंकि क्रिएटिव लोग दूसरे लोगों से होते है। उनकी आदतें भी अलग होती हैं। किसी को नींद में इनोवेटिव आइडिया आता है, तो कोई खुली आंखों से सपने देखता है। फिर वे जुट जाते हैं उन सपनों को पूरा करने के लिए। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि उनके सपने पूरे कैसे होते हैं? और कैसे वे सफलता के शिखर पर पहुंचते हैं? जबकि कुछ लोगों की तो माली हालत भी खराब थी? इन सब प्रश्नों का उत्तर देगी 'द मैजिक ऑफ बिग आइडिया', क्योंकि दौलत और शोहरत मेहनत से नहीं मिलती, बल्कि इनोवेटिव आइडिया से मिलती है। इसलिए सोचो मत, अपने अंदर के ज्ञान को महसूस करो, शारीरिक ऊर्जा को जाग्रित करो और पुस्तक को पढ़ने में जुट जाओ। क्योंकि बिजनेस गुरु तरुण इन्जीनियर आपको वो सब बताने जा रहे हैं, जो विश्व के किसी भी प्रोफेशनल कालेज में नहीं पढ़ाया जाता ।